45-per-cent-polling-in-himachal39s-four-municipal-corporations-till-2-pm
45-per-cent-polling-in-himachal39s-four-municipal-corporations-till-2-pm

हिमाचल के चार नगर निगमों में दोपहर 2 बजे तक 45 फीसदी मतदान

07/04/2021 शिमला, 07 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में चार नगर निगमों के चुनाव के लिए दोपहर 2 बजे तक 45 फीसदी वोट डाले गए। पालमपुर में सबसे अधिक वोटिंग हुई और वहां पर 50 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं मंडी में 47 फीसदी, सोलन में 41 फीसदी और धर्मशाला में 40 फीसदी वोटिंग हुई है। चारों नगर निगमों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान अपराह्न 4 बजे तक चलेगा। अपराह्न 4 बजे से 5 बजे तक कोरोना संक्रमित मत डाल सकेंगे। मतदान के तुरन्त बाद मतों की गिनती होगी और देर शाम तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। कोरोना के बीच हो रहे इन चुनावों में लगभग 3.13 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। सुबह 10 बजे तक चारों ही शहरों में मतदान की प्रक्रिया कुछ धीमी रही और महज 13 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि दोपहर 12 बजे तक 29 फीसदी मतदान रिकार्ड हुआ था। दिन चढ़ने के साथ भी मतदान में तेजी आ गई तथा मतदाता मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। चारों नगर निगमों में 275 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य में नगर निगम चुनाव पार्टी चिन्हों पर हो रहे हैं। इन चुनावों में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। भाजपा ने जहां अपने वरिष्ठ मंत्रियों व तेजतर्रार नेताओं को चुनाव में जीत का जिम्मा सौंपा है, वहीं कांग्रेस में भी अनुभवी नेताओं पर जीत का सारा दारोमदार है। भाजपा की तरफ से महेन्द्र सिंह, राकेश पठानिया, बिक्रम सिंह और राजीव बिंदल चुनाव प्रभारी हैं, तो कांग्रेस में यह जिम्मा कौल सिंह, जीएस बाली, सुखविंद्र सुक्खू और राजेंद्र राणा सम्भाल रहे हैं। हालांकि इन चुनावों में बागी व निर्दलीय दोनों दलों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in