35-lakh-to-be-spent-on-modernization-of-shahpur-police-station-sarveen-chaudhary
35-lakh-to-be-spent-on-modernization-of-shahpur-police-station-sarveen-chaudhary

शाहपुर पुलिस स्टेशन के आधुनिकीकरण पर व्यय होंगे 35 लाख : सरवीन चौधरी

धर्मशाला, 22 फरवरी (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास की बुलंदियों पर ले जाना उनका ध्येय है और लोगों को सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने एवं मौजूदा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के साथ-साथ नवीन परियोजनाओं को लागू करने पर जोर दिया गया है। सरवीन चौधरी ने सोमवार को शाहपुर में लोगों से मिलने के उपरांत यह बात कही। उन्होंने बताया कि शाहपुर में आधुनिक पुलिस स्टेशन के निमार्ण पर 35 लाख खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा नौण से हरिजन बस्ती तक लिंक रोड़ पर 20 लाख रुपए, उत्तम सिंह हाऊस से चौगान भनाला लिंक रोड़ के लिए 15 लाख, जुलाड़ मंदिर के पास नाले पर पुल बनाने के लिए 10 लाख, बदराई-शाहपुर में शमशान घाट के शैड के लिए 3 लाख 50 हजार, महिला मण्डल क्यारी के लिए 3 लाख 50 हजार, गढ़ माता मंदिर नेरटी के लिए साढ़े तीन लाख तथा अम्बे दा खोला से राख चड़ी पंचायत सड़क के लिए सात लाख रुपए दिए गए हैं। मंत्री ने कहा कि शाहपुर क्षेत्र की समस्याओं को हल करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। लोगों को सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने गरीबों के हितों को सर्वोपरि रखकर कार्य किया है। सरकार की प्राथमिकता पिछड़ों को समाज की धारा में लाकर देश को प्रगति के पथ आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना, मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उजाला, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व बीमा योजना पर शत-प्रतिशत कार्य किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in