31-thousand-grant-will-be-given-to-daughters-under-quotshagun-yojanaquot-for-marriage-sarveen
31-thousand-grant-will-be-given-to-daughters-under-quotshagun-yojanaquot-for-marriage-sarveen

‘‘शगुन योजना’’ के तहत बेटियों को विवाह के लिए दिया जाएगा 31 हजार का अनुदान : सरवीन

धर्मशाला, 21 मार्च (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि वर्ष 2021-22 में ‘‘शगुन’’ नाम से नई योजना शुरू की गई है। जिसके अन्तर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग की बी.पी.एल. परिवारों की बेटियों को विवाह के समय 31 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत 50 करोड़ रुपए व्यय किये जाएंगे। सरवीन चौधरी रविवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के घरोह में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित सार्वजनिक शैड का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि इस शैड के बनने से इस क्षेत्र के लोगों को सामाजिक अथवा धार्मिक कार्यक्रम करने में सुविधा होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in