24321-crore-released-for-the-payment-of-pending-medical-bills-of-retired-employees-in-himachal-jairam-thakur
24321-crore-released-for-the-payment-of-pending-medical-bills-of-retired-employees-in-himachal-jairam-thakur

हिमाचल में सेवानिवृत कर्मचारियों के लंबित मैडिकल बिलों के भूगतान के लिए 243.21 करोड जारी : जयराम ठाकुर

शिमला, 03 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में सेवानिवृत कर्मचारियों के लंबित मैडिकल बिलों के भूगतान के लिए सरकार ने 243.21 करोड रूपए जारी कर दिए हैं। पिछले तीन वर्षो से 31 जनवरी 2021 तक तक प्रदेश मेें विभिन्न विभागों से सेवानिवृत कर्मचारियों के कुल 28.36 करोड के मैडिकल बिल लंबित है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को विधानसभा में प्रशंकाल के दौरान विधायक रमेश ध्वाला के एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि लंबित बिलों की अदायगी निरंतर चलने वाली प्रकिया है, जिसे समय.समय पर विभागों सेे प्राप्त मांग और पात्रता अनुसार चुकाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी 2021 के बाद भी विभागों को 5.89 करोड की अतिरिक्त बजट दिया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in