21 more migratory birds found dead in Pong Dam area
21 more migratory birds found dead in Pong Dam area

पौंग बांध क्षेत्र में 21 और प्रवासी पक्षी मिले मृत

धर्मशाला, 17 जनवरी (हि.स.)। बर्ड फ्लू के खौफ के बीच पौंग झील क्षेत्र में प्रवासी पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है। 21 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पक्षियों की मौत का सिलसिला पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है लेकिन इस में कमी जरूर आई है। रविवार को कांगड़ा जिले के पौंग बांध क्षेत्र में 21 प्रवासी पक्षियों की मौत हुई है। वन्य प्राणी विंग की प्रधान मुख्य अरण्यपाल अर्चना शर्मा ने बताया कि वन्य जीव विंग की 10 टीमें मृत पाए गए पक्षियों का प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षित व वैज्ञानिक ढंग से निपटान कर रही हैं। उस क्षेत्र को सैनेटाइज भी किया जा रहा है। साथ ही पूरे क्षेत्र में ड्रोन के द्वारा निगरानी की जा रही है। पौंग बांध वन्य जीव अभ्यारण्य में अब तक कुल 4921 प्रवासी पक्षियों की मौत हो चुकी है। भारत सरकार और जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। यहां से आने वाली दैनिक रिपोर्ट के आधार पर यहां सक्रिय रैपिड रिस्पांस टीमों की तकनीकी एवं सामग्री संबंधी जरूरतें पूरी की जा रही हैं। विभाग के अनुसार प्रदेश में बर्ड फ्लू का असर अब कमजोर पड़ता जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in