1800 rupees recovered as challan for 1300 vehicles in four districts
1800 rupees recovered as challan for 1300 vehicles in four districts

चार जिलों में 1300 गाड़ियों के चालान कर जुर्माने के रूप में वसूले 18 लाख रुपये

धर्मशाला, 07 जनवरी (हि.स.)। कांगड़ा, चम्बा, हमीरपुर व ऊना जिला में परिवहन विभाग ने टैक्स चोरी व मोटर वाहन अधिनियम के तहत वर्ष 2020 से लेकर अब तक 1300 वाहनों के चालान कर 18 लाख का जुर्माना वसूला है। चार जिलोें में इस दौरान करीब 12000 गाड़ियों का निरीक्षण किया गया है। मोटर वाहन अधिनियम/रूल्स व टैक्सेशन एक्ट के उल्लघंन पर 1300 गाड़ियों के चालान किये गये जिसके तहत 18 लाख रुपये जुर्माना वसूल करके सरकारी खजाने में जमा करवाया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (उड़न दस्ता) धर्मशाला डाॅ. संजय कुमार धीमान ने बताया कि ट्रैफिक नियमों व टैक्स चोरी के लिए पिछले दो महीनों में 3500 गाड़ियों का निरीक्षण किया गया है। 607 गाड़ियों के चालान किये गये तथा 9 लाख 53 हजार 600 रुपये की राशि सरकारी खजाने में जमा करवाई गई है। जिसमें वाॅल्वो/काॅन्ट्रैक्ट कैरिज बसों के 27 चालान कर एक लाख 53 हजार जुर्माना, स्टेज कैरिज बसों के 18 चालान कर 5500 रुपये जुर्माना, प्राईवेट वाहन जो कि टैक्सी के रूप में अवैध तरीके से चलाए जा रहे थे उनके 68 चालान कर एक लाख 50 हजार रुपये जुर्माना, अवैध खनन व गुड्स कैरियर के 125 चालान के तहत दो लाख 75 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं बाकि 369 वाहनों के चालान कर तीन लाख 69 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूला गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्ज्वल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in