18-police-officers-transferred-in-himachal
18-police-officers-transferred-in-himachal

हिमाचल में 18 पुलिस अधिकारियों के तबादले

27/03/2021 शिमला, 27 मार्च (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने 18 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके तहत एसपी वेल्फेयर पुलिस मुख्यालय शिमला भगत सिंह को एसपी कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय शिमला लगाया है। इसी तरह एसपी लीव रिजर्व पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह राजेश कुमार को कमांडेंट होम गार्ड 12वीं बटालियन ऊना, एएसपी सीआईडी शिमला विनोद कुमार को एसपी वेल्फेयर पुलिस मुख्यालय शिमला, एएसपी परवीर कुमार ठाकुर को एसपी प्रथम आईआरबी बनगढ़ जिला ऊना, डीएसपी लीव रिजर्व पुलिस मु यालय दिनेश कुमार को डीएसपी स्टेट नारकोटिक्स क्राईम कंट्रोल एण्ड फील्ड युनिट शिमला तथा डीएसपी क्राईम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट सेंट्रल रेंज मनोज कुमार को डीएसपी चौथी आईआरबी जंगल बैरी जिला हमीरपुर के पद पर तैनात किया है। इसी तरह सब डवीजन पुलिस अधिकारी बड़सर जसबीर सिंह को डीएसपी प्रथम आईआरबी बनगढ़, आईजीपी दक्षिण रेज के कार्यालय में डीएसपी स्टाफ ऑफिसर गुलशन नेगी को डीएसपी स्टेट डिजास्टर रिसपांस फोर्स जुन्गा, डीएसपी ट्रेफिक शिमला कमल किशोर को डीएसपी पुलिस मुख्यालय शिमला, डीएसपी प्रथम आईआरबी बनगढ़ मिनाक्षी देवी को सब डवीजन पुलिस अधिकारी परवाणू जिला ऊना, डीएसपी लीव रिजर्व हमीरपुर शोर सिंह को सब डवीजन पुलिस अधिकारी बड़सर, डीएसपी स्टेट नारकोटिक्स क्राईम कंट्रोल एण्ड फिल्ड यूनिट शिमला विक्रम चौहान को आईजीपी दक्षिण रेज शिमला के कार्यालय में डीएसपी पुलिस स्टॉफ आफिसर, डीएसपी पुसिल मु यालय च बा अजय कुमार को डीएसपी तृतीय आईआरबी पंडोह तथा डीएसपी तीसरी आईआरबी पंडोह संजीव कुमार को डीएसपी पुलिस मु यालय च बा लगाया गया है। वर्तमान में डीएसपी दूसरी आईआरबी सकोह के लिए अंडर ट्रांसफर गोरी दत्त को मुख्य सुरक्षा अधिकारी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला, कंपल्सरी वेटिंग अधिकारी राज कुमार को डीएसपी बिलासपुर तथा कंपल्सरी वेटिंग अधिकारी अजय कुमार भारद्वाज को डीएसपी ट्रेफिक शिमला के पद पर तैनात किया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना राजय सरकार ने जारी कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in