15 दिनों में दी कोरोना को मात,आयुष किट प्रयोग व डाइट में परिवर्तन से आये परिणाम
15 दिनों में दी कोरोना को मात,आयुष किट प्रयोग व डाइट में परिवर्तन से आये परिणाम

15 दिनों में दी कोरोना को मात,आयुष किट प्रयोग व डाइट में परिवर्तन से आये परिणाम

नाहन, 30 जून हि स। कोरोना महामारी से सिरमौर जिला में छ लोग जंग जीत चुके हैं और अब जिला में एक्टिव मामले कुल आ रह गए हैं। इनके भी एक दो दिन में सैंपल जाँच हेतु भेजे जाने हैं। सोमवार को जिला से कुल 85 सैम्पल्स जिनमें 78 नए, 6 फॉलोअप और एक रिपीट सैंपल शामिल था, जांच के लिए भेजे गए थे। जांच के बाद 77 नए सैम्पल्स, एक रिपीट सैंपल और 6 फॉलोअप सैम्पल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि एक सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। ठीक हुए लोगों में एक 20 वर्षीय युवक, एक 27 वर्षीय युवक, एक 35 वर्षीय पुरुष, दो 46 वर्षीय पुरुष और एक 53 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। सभी ने लगभग 15 दिनों में कोरोना को मात दी है। उपायुक्त डॉ आर के परुथी ने बतायाकि ये जिला के लिए बड़े राहत की खबर है और इसके लिए आयुर्वेद विभाग का आयुष किट भी महत्वपूर्ण रहा है जिसके नियमित प्रयोग से इन लोगो की इम्युनिटी बढ़ी है। परुथी ने बतायाकि कोरोना से जंग जीतकर आये ये लोग 20 वर्ष से 50 वर्ष आयु बर्ग से हैं और अब एक्टिव केस मात्र आठ ही रह गए हैं। इन लोगो को आयुष किट का काढ़ा दिया गया व इनकी डाइट को भी बदला गया और ये इसी के परिणाम हैं कि ये लोग ठीक हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in