130-lakh-candidates-to-appear-for-class-x-examination-board-examinations-will-start-from-april-13
130-lakh-candidates-to-appear-for-class-x-examination-board-examinations-will-start-from-april-13

1.30 लाख परीक्षार्थी देंगे दसवीं की परीक्षा, 13 अप्रैल से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं

धर्मशाला, 08 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मैट्रिक तथा जमा दो श्रेणी के नियमित तथा हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के आठवीं, मैट्रिक तथा जमा दो श्रेणी के वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। कोविड काल के बीच स्कूल शिक्ष बोर्ड ने परीक्षा संबंधी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने वार्षिक परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन करने के लिए गुरूवार को प्रदेश के सभी जिला उपनिदेशकों शिक्षा विभाग के साथ वीडियो कॉफ्रेंस की। बैठक में अक्षय सूद सचिव भी मौजूद रहे। दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से 28 अप्रैल तक तथा जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से 10 मई तक संचालित की जाएंगी। परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 2137 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दसवीं कक्षा की परीक्षा में एक लाख 16 हजार 954 नियमित परीक्षार्थी तथा राज्य मुक्त विद्यालय के माध्यम से 14931 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जमा दो कक्षा की परीक्षा एक लाख 982 नियमित परीक्षार्थी तथा राज्य मुक्त विद्यालय के माध्यम से 13 हजार 944 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं आठवीं कक्षा के 703 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। वीडियो कांफ्रेस के जरिए सभी उपनिदेशकों से प्रश्न पत्रों की उपलब्धता और परीक्षाओं के संचालन में आ रही कठिनाईयों, समस्याओं तथा कोविड के चलते परीक्षा केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना करते हुए बैठने की व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की। डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान बुखार, खांसी और जुखाम आदि लक्षणों से पीड़ित बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए एक अलग कमरे की व्यवस्था होगी, ताकि अन्य परीक्षार्थियों को असुविधा न हो। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय परीक्षार्थियों के शरीर के तापमान का थर्मल स्कैनर से जांच कर परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति होगी। उधर प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड की फाईनल परीक्षाओं के लिए सभी 2137 परीक्षा केंद्रों में अधीक्षक व उपाधीक्षक की नियुक्तियां कर दी है। जिसे बोर्ड की बेबसाईट में भी अपलोड किया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in