13 panchayats elected unopposed in Shimla, will get 1.30 crores
13 panchayats elected unopposed in Shimla, will get 1.30 crores

शिमला में निर्विरोध चुनी 13 पंचायतें, मिलेंगे 1.30 करोड़

शिमला, 07 जनवरी (हि.स.)। जिला शिमला में पंचायत चुनाव में एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों को निर्विरोध चुन लिया गया है। जिले की 348 पंचायतों में से 13 में सहमति से पंचायतों का गठन किया गया है। निर्विरोध चयन पर प्रत्येक पंचायत को दस लाख रुपये का इनाम मिलेगा। ऐसे में जिले में 13 पंचायतों का गठन होने पर विकासात्मक कार्यों के लिए 1.30 करोड़ रुपये बतौर इनाम मिलेंगे। इसके अलावा जिले में 13 पंचायत समिति सदस्यों का भी निर्विरोध चयन हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने गुरुवार को बताया कि निर्विरोध चुनी गई पंचायतों में कुपवी विकास खंड की नौरा बोरा, जुड़डू-शीलल, भालू और जोखार ग्राम पंचायतें, ठियोग विकास खण्ड की खगना स्थित चरेंन टिककर, मशोबरा विकास खण्ड की मंजू और पटघार, जुब्बल कोटखाई विकास खंड की गितराड़ी, हलाईला और घोंडा, नारकंडा विकास खण्ड की कोटिघाट, रोहड़ू विकास खण्ड की डलगांव और रामपुर विकास खण्ड की क्याव ग्राम पंचायत शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शिमला जिला में जिला परिषद के लिए 145, पंचायत समिति सदस्य के लिए 664, प्रधान के लिए 1156, उपप्रधान के लिए 1305, ब्राड मेम्बर के लिए 3338 सदस्य चुनाव मैदान में हैं। इस तरह पंचायत चुनाव में कुल 6,608 उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे। इन चुनावों में 2,329 लोगों ने नामांकन वापिस लिए हैं। जिले के विभिन्न विकास खंडों में 17,19 और 21 जनवरी को पंचायत चुनाव होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in