12 dead crows found in Mandi, Jalandhar lab sent samples for precautionary investigation
12 dead crows found in Mandi, Jalandhar lab sent samples for precautionary investigation

मंडी के में मिले 12 मृत कौवे, एहतियातन..जांच के लिए सैम्पल भेजे गए जालंधर लैब

मंडी, 09 जनवरी (हि. स.)। मंडी जिला में शुक्रवार को सन्याहरडी में कुछ पक्षी मृत पाए गए हैं। पशुपालन विभाग की टीम ने एहतियातन इन सभी के सैंपल ले लिए हैं,जिन्हें वन विभाग ने जालंधर की रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी (आरडीडीएल) में टेस्ट के लिए भेज दिया है। डीएफओ मंडी एस.एस कश्यप ने बताया कि शुक्रवार को सन्याहरडी से एक स्थानीय व्यक्ति ने विभाग को वहां एक साथ कुछ कौवों के मरे होने की सूचना दी थी, जिस पर तुरंत कारवाई करते हुए विभाग की टीम मौके पर गई, वहां 12 कौवे मरे मिले हैं। इसे लेकर पशुपालन विभाग को सूचित किया गया और उनकी टीम ने इनके सै्रपल लिए। जिला प्रशासन और वन विभाग की वाइल्ड लाइफ विंग को भी इस बारे सूचित कर दिया गया है। कौवों की डेड बॉडी को पूरे वाइल्ड लाइफ प्रोटोकॉल के साथ डिस्पोज ऑफ़ कर दिया गया है। डीएफओ मंडी एस.एस. कश्यप ने कहा कि आमतौर पर सर्दियों के मौसम में कौवों की मृत्यु दर बढ़ जाती है। इसलिए ये स्वाभाविक मृत्यु के मामले हो सकते हैं। इसलिए फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि दो से तीन दिन में सैंपल की रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें, जिला के कुछ अन्य हिस्सों से भी कौवों के मृत पाए जाने की सूचनाएं मिली हैं। एहतियातन सभी मामलों में वाइल्डलाइफ प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in