1089-new-cases-of-corona-in-himachal-in-a-day-249-highest-in-kangra
1089-new-cases-of-corona-in-himachal-in-a-day-249-highest-in-kangra

हिमाचल में एक दिन में कोरोना के 1089 नए मामले, कांगड़ा में सबसे ज्यादा 249 संक्रमित

शिमला, 12 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को कोरोना के 1089 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा नौ मरीजों की मौत हुई। कांगड़ा में संक्रमण के सबसे ज्यादा 249 मामले उजागर हुई हैं। साथ ही लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार सोलन में 166, लाहौल-स्पीति में 114, हमीरपुर में 98, शिमला में 94, ऊना में 85, बिलासपुर में 82, सिरमौर में 73, मंडी में 66, कुल्लू में 45, चम्बा में 16 और किन्नौर में एक मामला शामिल है। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 70,775 हो गए हैं। हालांकि सक्रिय मामलों की संख्या 6,639 है। राज्य में अब तक 63,558 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। बीते 24 घण्टों में 380 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में अब तक 1,111 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सूबे में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के कारण शासन व प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। कोरोना ने पूरे प्रदेश को अपनी जद में ले लिया है। दुर्गम जिला लाहौल-स्पीति में कोरोना के मामलों में एकाएक बढोतरी से सरकार की नींद उड़ गई है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in