अहमदाबाद के भद्रलाल दरवाजा बाजार में उमड़ी भीड़, कोरोना नियमों का खुला उल्लंघन
अहमदाबाद के भद्रलाल दरवाजा बाजार में उमड़ी भीड़, कोरोना नियमों का खुला उल्लंघन

अहमदाबाद के भद्रलाल दरवाजा बाजार में उमड़ी भीड़, कोरोना नियमों का खुला उल्लंघन

अहमदाबाद, 09 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमाम आग्रह के बाद भी शहर के लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। दीपावली सहित पंच पर्व की आहट से बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है, जो आने वाले समय में कोरोना के फैलने में सुपर स्प्रेडर बन सकती है। यदि राज्य सरकार और नगर निगम ने बाजार में की भीड़ को नियंत्रित करने में लापरवाही बरती तो अहमदाबाद सहित पूरे गुजरात में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ सकता। सोमवार को दीपावली पर्व को देखते हुए लोग खरीदारी के बाजारों में बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। भद्र-लाल दरवाजा बाजार सहित अन्य स्थानीय बाजारों में खरीदारी करने आए लोग शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं करते दिखे। इसके अलावा तमाम लोग बिना मास्क के ही बाजार में घूमते दिखे। दूसरी ओर पुलिस सोशल डिस्टेंस और मास्क पहने के निर्देश का बोर्ड लगाए बैठी है। उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद शहर में अभी भी कोरोना का ग्राफ चिंताजनक है। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in