अहमदाबाद : अखबनगर अंडरपास के ब्रिज के डिवाइडर से टकराई बस, चमत्कारी रूप से बचा ड्राइवर
अहमदाबाद : अखबनगर अंडरपास के ब्रिज के डिवाइडर से टकराई बस, चमत्कारी रूप से बचा ड्राइवर

अहमदाबाद : अखबनगर अंडरपास के ब्रिज के डिवाइडर से टकराई बस, चमत्कारी रूप से बचा ड्राइवर

अहमदाबाद, 09 दिसम्बर (हि.स.)। महानगर में आज दोपहर अखबनगर अंडरब्रिज के पास बीआरटीएस बस एक दोपहिया वाहन चालक को टक्कर मारने के बाद ब्रिज के डिवाइडर से टकरा गई। बस इतनी स्पीड में थी कि ब्रिज के डिवाइडर से टकराने के बाद बस का अगला हिस्सा बीच से दो भाग में फट गया। चालक सहित बस में सवार पांच लोग घायल हो गए। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया गया कि बीआरटीएस बस सभी यात्रियों को प्रगति नगर के पास उतार कर बस को आरटीओ डिपो ले जा रहा था। जैसे ही बस अंडरपास में उतार रही थी, तभी बस का अचानक स्टीयरिंग व्हील लॉक हो गया और बस डिवाइडर से टकरा गई। बस में सवार पांच लोग घायल हो गए। पांच घायलों में से ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं, जिसे 108 एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसा इतना गंभीर था कि बस ब्रिज के डिवाइडर से इतनी तेज टकराई कि ड्राइवर की तरफ से बस आगे से लगभग 9 फीट तक दो हिस्सों मे चीर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in