ahmedabad-the-process-of-admission-of-children-of-low-income-group-in-reputed-schools-started-nine-thousand-forms-were-filled-in-three-days
ahmedabad-the-process-of-admission-of-children-of-low-income-group-in-reputed-schools-started-nine-thousand-forms-were-filled-in-three-days

अहमदाबाद : नामी स्कूलों में अल्पआय वर्ग के बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू, तीन दिन में नौ हजार फॉर्म भरे गए

गांधीनगर/अहमदाबाद, 28 जून (हि.स.)। कोरोना संकट के बीच राज्य के स्कूलों में छात्रों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अहमदाबाद में भी अल्प आय के बच्चों को राइट टू एजूकेशन (आरटीई) के तहत विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले 3 दिन में नौ हजार से अधिक लोगों ने प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे हैं। ऑनलाइन फार्म 05 जुलाई तक भरे जा सकते हैं। महानगर के वर्ष 2021-22 में शैक्षणिक सत्र में विभिन्न् कॉलेजों में राइट टू एजूकेशन (आरटीई) के तहत विभिन्न स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभिभावकों को 25 जून से 5 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। जिसके बाद 10 जुलाई तक फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा और उसके बाद 15 जुलाई को प्रवेश प्रक्रिया के पहले दौर की घोषणा की जाएगी। 25 जून से महज 3 दिन में लोगों ने करीब 9000 फॉर्म भरे जा चुके हैं। अगले 8 दिन में 20 हजार से अधिक लोगों के फॉर्म भरने की संभावना है। इस साल आरटीई के तहत विभिन्न स्कूलों में इस साल 12,500 बच्चों को प्रवेश दिया जाना। प्रवेश प्रक्रिया से पहले 15 जुलाई से स्कूलों का आवंटन होगा। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष शाह

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in