ahmedabad-confusion-continues-over-lord-jagannath39s-rath-yatra-will-be-sailing-tomorrow
ahmedabad-confusion-continues-over-lord-jagannath39s-rath-yatra-will-be-sailing-tomorrow

अहमदाबाद : भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर असमंजस बरकरार, कल हाेगी जलयात्रा

- जलयात्रा में उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा रहेंगे रहेंगे अहमदाबाद, 23 जून (हि.स.)। भगवान जगन्नाथजी की 144वीं रथयात्रा की रथयात्रा के आयोजन को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है। लेकिन रथयात्रा से पहले गुरुवार को जलयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जलयात्रा में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा मौजूद रहेंगे। मंदिर के महंत दिलीपदासजी ने बताया कि रथयात्रा से पहले जेठ मास की पूनम के दिन जलयात्रा महोत्सव का आयोजन होता है। नदी से जल लाकर भगवान का अभिषेक किया जाता है। 24 जून को सुबह करीब 9.30 बजे जलयात्रा जमालपुर जगन्नाथ मंदिर से शुरू होगी। साबरमती नदी के सोमनाथ भूदर के किनारे से 108 कलश जल भरकर मंदिर में लाया जाएगा और उसी से भगवान का अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद दोपहर में भगवान मामा के घर जाएंगे। इस यात्रा में कोरोना के दिशा-निर्देशों के चलते 50 से कम लोग ही शामिल यात्रा होगी। इसमें सिर्फ मंदिर के महंत और न्यासी ही शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते इस बार भी भगवान जगन्नाथ की 44वीं रथयात्रा निकाली जाएगी अथवा नहीं, इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष शाह

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in