2-arrested-including-hr-manager-in-jamnagar-gg-hospital-sexual-abuse-case
2-arrested-including-hr-manager-in-jamnagar-gg-hospital-sexual-abuse-case

जामनगर जीजी अस्पताल यौन शोषण मामले में एचआर मैनजेर समेत 2 गिरफ्तार

जामनगर/अहमदाबाद, 23 जून (हि.स.)। जामनगर के जीजी अस्पताल में महिला का यौन शोषण करने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीती रात पुलिस ने दो लोगों को उठाया है, जिन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। अस्पताल के प्रबंधक (मानव संसाधन) एलबी प्रजापति और अकबर अली नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद अब इस मामले में और नामों का भी खुलासा होने की संभावना है। गौरतलब है कि महिलाओं को नौकरी से निकाल दिया गया और शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए सहमत नहीं होने पर तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी गई। यौन शोषण मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जामनगर के सरकारी कोविड अस्पताल में दो हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा था। उनकी देखरेख के लिए 500 से ज्यादा अटेंडेंट नियुक्त किए गए थे। इनमें से कुछ महिला परिचारिकाओं ने अपने पर्यवेक्षकों पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था। राज्य सरकार द्वारा संचालित कोविड अस्पताल में महिला परिचारिकाओं के यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ने कड़ी जांच के आदेश दिए थे। खुद मुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री ने जामनगर कलेक्टर से बात कर जांच के आदेश दिए थे। कलेक्टर द्वारा प्रान्त अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया। समिति ने महिला परिचारिकाओं के बयान दर्ज किए और उस आधार पर एक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी। जामनगर के सरकारी कोविड अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक महिला परिचारिका द्वारा सुपरवाइजर पर गंभीर आरोप लगाने के बाद एक पुरुष चिकित्सक भी महिला परिचारिका के समर्थन में सामने आया। पुरुष चिकित्सक द्वारा महिला परिचारिका का शोषण किसने और कैसे किया, इसका खुलासा हो गया। डॉक्टर ने यह भी कहा कि अगर उनका नाम गुप्त रहता है तो वह सरकार द्वारा नियुक्त समिति को बयान देने के लिए तैयार हैं। राज्य महिला आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखकर सरकार द्वारा संचालित कोविड अस्पताल में महिला परिचारिका के शारीरिक शोषण की तत्काल जांच करने का निर्देश दिया था। साथ ही मामले में पीड़ित महिलाओं की कुल संख्या की जांच कर रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया। अहमदाबाद में तीन महिला संगठनों की महिला नेताओं ने भी पीड़ित महिला परिचारिका से मुलाकात की और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष शाह

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in