अहमदाबाद, 09 अगस्त (हि.स.)। लाक डाउन शुरू होने पर गुजरात से अपने घरों को गए परप्रांतीय मजदूर अब वापस लौटने लगे हैं। ओडिशा से आये 119 मजदूरों का रैपिड एंटीजन परीक्षण किया गया जिसमें 6 लेबर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं। 113 मजदूरों को एकांतवास में भेज दिया गया है। रेलवे विभाग के अधीन फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निर्माण में लगे मजदूर 119 मजदूर ओडिशा से दो बसों में गांधीनगर के प्रतापपुरा गांव में कंपनी के लेबर क्वार्टर में पहुंचे। इन सभी मजदूरों का कोरोना परीक्षण असलाली सर्कल के पास अहमदाबाद नगर निगम द्वारा किया गया। परीक्षण के दौरान 6 श्रमिक कोरोना पॉजिटिव मिले। इसलिए इन 6 मजदूरों को बेहरामपुरा वार्ड के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है और शेष 113 मजदूरों को एकांतवास में भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस/सुनीत-hindusthansamachar.in