स्वास्थ्य मंत्री जैन ने भाजपा शासित तीनों एमसीडी पर कसा तंज
स्वास्थ्य मंत्री जैन ने भाजपा शासित तीनों एमसीडी पर कसा तंज

स्वास्थ्य मंत्री जैन ने भाजपा शासित तीनों एमसीडी पर कसा तंज

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के हिंदू राव अस्पताल के स्टाफ ने हड़ताल का नोटिस दिया है। इसको लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भाजपा शासित दिल्ली की तीनों एमसीडी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यदि एमसीडी हिंदू राव और कस्तूरबा अस्पताल को चला पाने में सक्षम नहीं है तो उसे ये अस्पताल राज्य सरकार को सौंप देना चाहिए। जैन ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कर्मचारियों के नोटिस के बाद इस अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए राज्य सरकार के अन्य अस्पतालों में ले जाया जाएगा। अस्पताल के कर्मचारियों को उनके बकाया वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि हिंदू राव अस्पताल के चिकित्साकर्मियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है। अस्पताल के चिकित्सक और अन्य कर्मचारी पिछले कई दिन से वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अस्पताल के चिकित्सकों ने एक दिन पहले ही 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि यदि इस अवधि में उनके बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वे कोविड वार्ड में भी सेवा ठप कर देंगे। चिकित्साकर्मियों का वेतन जून माह से लंबित है। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in