सौरभ भारद्वाज का दावा- शाहीन बाग में विरोध-प्रदर्शन का लाभ भाजपा को मिला
सौरभ भारद्वाज का दावा- शाहीन बाग में विरोध-प्रदर्शन का लाभ भाजपा को मिला

सौरभ भारद्वाज का दावा- शाहीन बाग में विरोध-प्रदर्शन का लाभ भाजपा को मिला

नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि फरवरी में हुए दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भाजपा को शाहीन बाग में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का लाभ मिला। विरोध-प्रदर्शन के कारण ही पिछले चुनाव के मुकाबले भाजपा का मत प्रतिशत और सीटें बढ़ीं। शाहीन बाग में विरोध-प्रदर्शनों के मुख्य सूत्रधार रहे कुछ नेताओं के रविवार को भाजपा की सदस्यता लेने के एक दिन बाद भारद्वाज का यह बयान आया है। ग्रेटर कैलाश के विधायक भारद्वाज ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि दिल्ली में भाजपा का मत प्रतिशत शाहीन बाग के कारण ही 32 से बढ़कर 38 प्रतिशत पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि 11 दिसम्बर 2019 को संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक पास किया गया। इसके बाद 15 दिसम्बर से दिल्ली-नोएडा के एक्सप्रेसवे को 10 महिलाओं ने जाम कर दिया। यह एक्सप्रेस-वे 101 दिन तक जाम रही। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग का विरोध-प्रदर्शन जानबूझकर होने दिया। इसका लाभ स्पष्ट रूप से भाजपा को मिला। उल्लेखनीय है कि शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में 101 दिन तक प्रदर्शन चला था। हिन्दुस्थान समाचार/ प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in