सरिया लदा तेज रफ्तार ट्राला फर्नीचर हाउस में घुसा, चालक और हेल्पर की मौत
सरिया लदा तेज रफ्तार ट्राला फर्नीचर हाउस में घुसा, चालक और हेल्पर की मौत

सरिया लदा तेज रफ्तार ट्राला फर्नीचर हाउस में घुसा, चालक और हेल्पर की मौत

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली के प्रह्लादपुर इलाके में स्थित माता आनन्दमयी मार्ग पर शुक्रवार तड़के सरिया लदा एक तेज रफ्तार ट्राला डिवाइडर को तोड़ता हुआ सड़क के दूसरी तरफ स्थित फर्नीचर हाउस में जा घुसा। हादसे में ट्राला सामने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्राला चालक व हेल्पर बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बड़ी मुश्किल से ट्राला को बाहर निकालकर उसमें फंसे दोनों चालक व हेल्पर को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी आरपी मीणा ने मृतक चालक की पहचान आरिफ अली और हेल्पर की पहचान मुमताज अली के तौर पर की है। जिनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। दोनों के ही परिजनों को हादसे सूचना दे दी गई है और घटना को लेकर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में पता चला कि ट्राला पर 5-5 टन के पांच सरिया के बंडल रखे थे। जिसकी वजह से ट्राला पर करीब 25 टन सरिया का वजन था और साथ में तेज रफ्तार होने की वजह से वह अनियंत्रित हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में मरने वाला चालक आरिफ अली और मुमताज अली दोनों दोस्त हैं और दोनों साथ-साथ धौलाना स्थित बझैड़ा गांव में रहते थे। घटना के समय शुक्रवार तड़के सुबह करीब सवा चार बजे के आसपास दोनों ओखला औद्योगिक क्षेत्र स्थित टाटा स्टील गोदाम से सरिया लेकर पलवल के लिए निकले थे। तड़के करीब 4 बजे दोनों ओखला से निकलकर पलवल की ओर जा रहे थे। करीब 3 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद दोनों माता आनन्दमयी मार्ग पर पहुंचे। वे तेज रफ्तार में ट्राला लेकर एमबी रोड पर मुड़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ता हुआ सड़क के दूसरी ओर बने फर्नीचर हाउस में जा घुसा। ट्राला की रफ्तार इतनी तेज थी कि फर्नीचर हाउस में घुसने से पहले तीन दीवारों, एक पेड़ और कई बिजली के खंभे को तोड़ डाला। हादसे के चलते बिजली के खंभे सड़क पर गिर गए, जिससे पूरी सड़क बंद हो गई। उधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सड़क बंद होने की वजह से तत्काल ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली नगर निगम और बिजली कम्पनी के अधिकारियों को सूचना देकर बुलाया। ट्राला निकलवाने के लिए मौके पर क्रेन बुलाई गई कड़ी मशक्कत के बाद ट्राला को वहां से बाहर निकाला गया। बाद में ट्राला में फंसे उसके चालक और हेल्पर को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के दौरान वहां की सड़क पूरी तरह से जाम हो गई। जाम हटाने के लिए पुलिस को करीब 4 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। बाल-बाल बची चौकीदार की जान पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त फर्नीचर हाउस परमजीत सिंह की है, जो फतेहपुर के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि उनकी फर्नीचर हाउस में रात को सुरक्षा के लिए एक सुरक्षाकर्मी भी रहता है। जो रात को वहीं पर सोया हुआ था। सुबह वह जल्द उठकर शौचालय गया था, जिस दौरान पूरा हादसा हो गया। सूत्रों की मानें तो वहां पर कुछ दिनों पहले तो कुछ मजदूर भी सोया करते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद मजदूरों की संख्या बढ़ने के बाद सभी पास में ही किराए के मकान में रहने लगे थे। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in