शोषित और वंचित वर्ग के उत्थान के प्रति समर्पित रहे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर: बिधूड़ी
शोषित और वंचित वर्ग के उत्थान के प्रति समर्पित रहे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर: बिधूड़ी

शोषित और वंचित वर्ग के उत्थान के प्रति समर्पित रहे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर: बिधूड़ी

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (हि.स.) दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर हमेशा शोषित और वंचित वर्ग के उत्थान के प्रति समर्पित रहे। बिधूड़ी बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बदरपुर के मीठापुर पार्क स्थित अंबेडकर पार्क में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान बाबा साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बिधूड़ी ने कहा कि समाज के शोषित व वंचित तबके की समृद्धि और उत्थान के लिए जो सपना बाबा साहब ने देखा था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन सपने को साकार करने में पूरी तन्मयता से जुटे हैं। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े पांच प्रमुख स्थानों पर पंच तीर्थों का निर्माण कराया है। सर्वसमावेशी विकास के संकल्प को पूरा करने के लिए भी केंद्र की मोदी सरकार की ओर से कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढाई करोड़ मकान बनाये गए, आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को लाभ हुआ, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 10 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण हुआ और डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मोदी जी की सरकार द्वारा मैट्रिक के बाद 51 लाख व मैट्रिक पूर्व 28 लाख अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई और अन्य पिछड़ा वर्ग व गरीब तबके के बच्चों की विदेश में शिक्षा के लिए शैक्षिक ऋण योजना की आय सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये की गई। ऐसी कई अन्य योजनाओं को भी लागू किया गया है। इस अवसर पर लोगों के बीच मास्क व सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in