शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन सम्बन्धी हाईकोर्ट के फैसले का बिधूड़ी ने किया स्वागत
शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन सम्बन्धी हाईकोर्ट के फैसले का बिधूड़ी ने किया स्वागत

शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन सम्बन्धी हाईकोर्ट के फैसले का बिधूड़ी ने किया स्वागत

नई दिल्ली, 18 सितम्बर (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली हाईकोर्ट के 14 दिनों के भीतर दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत आने वाले 12 कॉलेजों के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के बकाया वेतन व अन्य भत्तों आदि का भुगतान करने वाले फैसले का स्वागत किया है। बिधूड़ी ने कहा कि अदालत के फैसले के मद्देनजर इस मामले में गलतबयानी करने वाले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इन सभी 12 कॉलेजों के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों से माफी मांगनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि अदालत के फैसले से दिल्ली विश्वविद्यालय के इन 12 कालेजों के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के हक में हमने जो आवाज उठाई, वह सही साबित हो गई है, जबकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार का टालमटोल और झूठे आरोपों वाला रवैया गलत साबित हुआ है। बिधूड़ी ने कहा कि इस मुद्दे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ मैं तीन बार दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिला। इसके अतिरिक्त मैंने दो-दो बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी भेंट की है और उनके सामने शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों का वेतन जारी कराने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि अब अदालत का निर्णय आ जाने के बाद सरकार को बगैर किसी देरी के दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों का बकाया वेतन जारी कर देना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in