विधानसभा सत्र में नहीं हुई दिल्ली के लोगों की हितों की बात : बिधूड़ी
विधानसभा सत्र में नहीं हुई दिल्ली के लोगों की हितों की बात : बिधूड़ी

विधानसभा सत्र में नहीं हुई दिल्ली के लोगों की हितों की बात : बिधूड़ी

नई दिल्ली, 15 सितम्बर (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बीते सोमवार को दिल्ली विधानसभा के सत्र को कुछ घंटों के लिए बुलाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में जनता के हितों पर कोई बात नहीं हुई। जबकि केजरीवाल सरकार ने विपक्ष द्वारा जनहित के मुद्दों पर चर्चा के लिए विधानसभा के एक दिवसीय मॉनसून सत्र को बढ़ाकर 5 दिन का करने संबंधी की गई मांग को भी खारिज कर दिया। बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि आगामी दो महीने के अंदर सरकार रेलवे की जमीन पर बसे झुग्गी वालों को खाली पड़े 52 हजार मकानों में बसाया जाए क्योंकि यह मकान इन्हीं झुग्गी वासियों के लिए बनाए गए हैं। बिधूड़ी ने मंगलवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने झुग्गी वालों के लिए पक्के मकान बनाने के लिए दिल्ली में जमीन उपलब्ध कराई और वहीं इन मकानों के निर्माण में आधा खर्च भी दिया लेकिन केजरीवाल सरकार अपने 6 वर्षों के शासनकाल में किसी झुग्गी वाले को पक्का मकान नहीं दे पाई। उन्होंने कहा कि मेरी दिल्ली सरकार से यह मांग है कि रेलवे की जमीन पर बसे झुग्गी वालों को तुरंत बिजली-पानी, स्कूल, डिस्पेंसरी, पार्क, सड़क आदि तमाम नागरिक सुविधाओं के साथ खाली पड़े मकानों में उन्हें बसाया जाए। उन्होंने कहा कि 2019 में केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार ने झुग्गी वालों के लिए 65 हजार मकान बनाए जबकि हकीकत यह है कि आज तक कोई मकान का निर्माण नहीं किया गया है। हालत यह है कि दिल्ली के कुल 675 झुग्गी झोपड़ी क्लस्टरों में से 138 दिल्ली सरकार की जमीन पर बसे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल खुद को झुग्गी वासियों का बेटा बताते हैं तो फिर उनको बताना चाहिए कि इन झुग्गी वासियों के लिए पक्के मकान बनाना तो दूर उसके लिए कोई सर्वे या टेंडर तक क्यों नहीं हुआ? दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना या फिर आयुष्मान भारत योजना लागू क्यों नहीं की गई? आखिर इन योजनाओं से इन्हीं झुग्गी वासियों का फायदा होना था। इस अवसर पर भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने रस्म अदायगी के लिए विधानसभा का सत्र बुलाया था जहां पर जनता से जुड़े विषयों के साथ न्याय नहीं हुआ। दिल्ली के मुख्यमंत्री झुग्गी-झोपड़ी वासियों के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं लेकिन अपने तीसरे शासनकाल में भी उन्होंने एक बार भी झुग्गी वासियों की सुध नहीं ली। भाजपा विधायक अभय वर्मा ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए संबंधित अधिकारियों को आदेश दे रही है कि पानी को भाजपा विधायकों के वर्मा ने दिल्ली सरकार से आग्रह है कि भाजपा विधायकों के क्षेत्र में जितना पानी पहले दिया जाता था, वो फिर से मिलना शुरू किया जाए। अगर ऐसा नहीं होता तो हमें इसके लिए व्यापक आंदोलन करेंगे। भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि पिछले 5 महीने से नगर निगम कर्मचारी वेतन के लिए तरस रहे हैं और मजबूर होकर जब हड़ताल पर जाते हैं तो दिल्ली की दुर्दशा होती है और बीमारी फैलने की आशंका भी बढ़ती है। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in