रामलीला के मंचन की अनुमित के लिए बिधूड़ी ने  रेड्डी से की मुलाकात
रामलीला के मंचन की अनुमित के लिए बिधूड़ी ने रेड्डी से की मुलाकात

रामलीला के मंचन की अनुमित के लिए बिधूड़ी ने रेड्डी से की मुलाकात

नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में रामलीलाओं का मंचन हो, इसकी अनुमति के लिए दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की। रेड्डी से बिधूड़ी की हुई इस मुलाकात में दिल्ली धार्मिक महासंघ के महामंत्री अशोक गोयल देवराहा भी उपस्थिति थे। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रेड्डी आए हुए दोनों नेताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर बिधूड़ी ने कहा कि वर्षों से चले आ रहे रामलीला मंचन से लोगों की भावनाएं और आस्था जुड़ी है। इसी वर्ष माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा श्री राम मंदिर जन्मभूमि का पूजन भी हुआ है और राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, इस परिदृश्य से इस वर्ष की रामलीला और भी खास हो जाती है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सभी मापदंडों का विशेष ध्यान रखते हुए रामलीला के मंचन की भी अनुमति मिलनी चाहिए। उन्होंने ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रेड्डी से अनुरोध किया है कि जिस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और ओपन थिएटर संचालन की अनुमति दी गई है उसी आधार पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सभी मापदंडों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में रामलीला मंचन और दशहरा मनाने की अनुमति प्रदान की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in