राजधानी में मौसम बदली रंगत, दिनभर छाए रही आसमान में धुंध, आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के आसार
राजधानी में मौसम बदली रंगत, दिनभर छाए रही आसमान में धुंध, आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के आसार

राजधानी में मौसम बदली रंगत, दिनभर छाए रही आसमान में धुंध, आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के आसार

नई दिल्ली, 24 नवम्बर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर इलाकों में भी अब पहाड़ी वाली सर्दियां का एहसास शुरु हो चुका है। विगत दो-तीन दिनों से दिल्ली एनसीआर के मौसम ने अपनी करवट बदली है और अब लोगों को सुबह शाम की जगह दिन में सर्दी का एहसास होना शुरु हो चुका है। सर्दी का एहसास बढ़ने से लोगों ने जनवरी वाले गर्म कपड़े अभी से ही पहनना शुरु कर दिये हैं। राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। बादल छाए रहने की वजह से तापमान में भी कमी देखने को मिली है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से छह डिग्री नीचे है। मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में भी तापमान में कमी के साथ आसमान में हल्के कोहरे और धुंध छाए रहने के अनुमान बने हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र सफदरजंग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली के आसमान में धुंध छाए रहने की वजह से सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत दर्ज की गई है। दिन भर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र सफदरजंग के अनुसार राजधानी दिल्ली में अगले छह दिनों में न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट की संभावना जताई है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 से 7 डिग्री रह सकता है। इसके साथ दिल्ली में इस पूरे सप्ताह आसमान में कभी धुंध तो कभी हल्की कोहरे के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने 26 नवम्बर को राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदा बांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in