मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा : जाजू
मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा : जाजू

मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा : जाजू

नई दिल्ली, 16 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) की पूर्व संध्या पर लीगल राइट्स काउंसिल की ओर एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू ने 70 देशों के 70 लोगों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बनाए वीडियो संदेश की डॉक्युमेंट्री का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के संयोजक लीगल राइट्स काउंसिल के अध्यक्ष जयकुमार भारद्वाज, राष्ट्रीय सचिव कमल चिब और राष्ट्रीय महासचिव राजालक्ष्मी मंदा थे। इस मौके पर जाजू ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को हर कोई अलग-अलग तरीके से मना रहा है। मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की छवि मजबूत हुई और सम्मान बढ़ा है। साथ ही सेना का सिर पर ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा कि 2014 तक नरेन्द्र मोदी सिर्फ गुजरात तक सीमित थे, लेकिन 2014 के बाद देशवासियों ने प्रधानमंत्री के तौर पर उन्हें चुना और अब दूसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर देशवासियों की सेवा कर रहे हैं। 17 सितम्बर को उनका 70वां जन्मदिन है। ऐसे में उनका संकल्प है कि उनका जन्मदिन होर्डिंग व नारे लगाकर नहीं बल्कि लोगों की सेवा करके मनाया जाए। इस संकल्प के तहत 14 से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in