मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अंबेडकर नगर अस्पताल का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अंबेडकर नगर अस्पताल का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अंबेडकर नगर अस्पताल का किया उद्घाटन

नई दिल्ली, 09 अगस्त (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए एक और अस्पताल की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अंबेडकर नगर में नवनिर्मित 600 बेड के अस्पताल का उद्घाटन किया। हालांकि अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए अभी 200 बेड शुरू किए गए हैं। इस मौके पर केजरीवाल ने अधिकारियों से अस्पताल के बारे में जानकारी ली। अस्पताल के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को देखते हुए अंबेडकर नगर अस्पताल आज 200 बेड के साथ शुरू हो रहा है। सभी बेड्स पर ऑक्सीजन की सुविधा है। उन्होंने कहा कि इस पूरे इलाके एवं आसपास की विधानसभाओं में कोई बड़ा अस्पताल नहीं था। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि यह अस्पताल आज शुरू किया जा रहा है। अभी इसमें 200 बेड शुरू किए जा रहे हैं। यह 600 बेड का अस्पताल है। बाकि अन्य बेड और आईसीयू के साथ एक से डेढ़ महीने में पूरा अस्पताल शुरू हो जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर आज कोरोना की स्थिति काफी हद तक काबू में आ गई है। दिल्ली में सभी पैरामीटर अच्छे हो रहे हैं। रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है, पॉजिटिविटी रेट कम हो रहे हैं, मृत्यु कम हो रही हैं, अस्पतालों के अंदर मरीजों की संख्या बहुत कम हो गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना की हर स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की पूरी तैयारी है। पूरी दिल्ली में हमने धीरे-धीरे करके बेडो की संख्या बहुत बढ़ा ली है। इसी कड़ी में आज यहां अंबेडकर अस्पताल में 200 बेड शुरू किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के शनिवार तक 144127 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 4098 है। दिल्ली में अब तक कुल 129362 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। प्रदेश में 10667 अभी एक्टिव केस हैं। राजधानी में 1168295 लोगों की अबतक कोरोना जांच हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in