मिलावटी आलू बेचने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई : बिधूड़ी
मिलावटी आलू बेचने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई : बिधूड़ी

मिलावटी आलू बेचने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई : बिधूड़ी

नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली में खतरनाक केमिकल की मिलावट वाले आलू की बिक्री पर गंभीर चिंता जताते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को शनिवार को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से बिधूड़ी ने उपराज्यपाल बैजल से मांग की है कि आम लोगों की सेहत को भारी नुकसान पहुंचाने में शामिल इस धंधे में लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उपराज्यपाल बैजल को लिखे एक पत्र में बिधूड़ी ने कहा है कि मुनाफाखोर खराब आलू में खतरनाक रसायन मिलाकर उसे महंगे दामों पर नया पहाड़ी आलू बताकर बेच रहे हैं। डॉक्टरों एवं विशेज्ञों ने इस मिलावटी आलू से लिवर, गुर्दा आदि के प्रभावित होने के साथ साथ इससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी तक होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार के तहत आने वाली आजादपुर मंडी में इस प्रकार की गड़बड़ी की बात सामने आने के बावजूद दिल्ली सरकार ने इस धंधे को रोकने की कोई भी पहल नहीं की है। नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने कहा है कि जिस प्रकार से आलू में मिलावटी के मामले सामने आ रहे हैं, इसको देखते हुए इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को दी जाए ताकि इस खतरनाक धंधे में शामिल लोगों को बेनकाब कर उनकी धड़-पकड़ की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in