महापौर ने बारिश के चलते हुए जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण
महापौर ने बारिश के चलते हुए जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण

महापौर ने बारिश के चलते हुए जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण

नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश ने बुधवार को दिल्ली में सुबह से हो रही लगातार बारिश के मद्देनजर विभिन्न क्षेत्र में जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान जलभराव वाले स्थानों पर रुके हुए पानी को हटावाया। महापौर ने बताया कि दिल्ली में पिछले दो दिनों से लगातार रूक-रूक कर बारिश हो रही है जिस वजह से कई स्थानों पर जलभराव की समस्या उतपन्न हुई है। इसके लिए वे स्वयं जलभराव वाले स्थानों पर जाकर स्थिती का जायजा ले रहे हैं। महापौर ने जलभराव की समस्या के लिए दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग व सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त दोनों विभागों ने अभी तक अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले नालों से गाद निकलने का कार्य पूरा नहीं किया है। इस कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिती उत्पन्न होती है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को झमाझम बारिश ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं जगह-जगह जलभराव से परेशानी भी उठानी पड़ी है। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in