भगवान राम से प्रेरित होकर महाराजा अग्रसेन ने समाज के लिए जो काम किया वह अनुकरणीय : गुप्ता
भगवान राम से प्रेरित होकर महाराजा अग्रसेन ने समाज के लिए जो काम किया वह अनुकरणीय : गुप्ता

भगवान राम से प्रेरित होकर महाराजा अग्रसेन ने समाज के लिए जो काम किया वह अनुकरणीय : गुप्ता

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने वैश्य-अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती पर यमुना विहार में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। गुप्ता ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम से प्रेरित होकर महाराजा अग्रसेन ने समाज के लिए जो काम किया है वह अनुकरणीय है। उससे प्रेरणा लेकर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समाजवाद की परिकल्पना को पूरा करते हुए देश को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत हैं। गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करते हुए अग्रवाल समाज के 27 लोगों की मृत्यु हो गई, लेकिन अग्रवाल समाज के लोगों ने सेवा का कार्य नहीं रोका बल्कि जहां जरूरत हुई वहां पर सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गुप्ता ने कहा कि आज जिस परंपरा, संस्कृति और विचार को लेकर समाज में काम कर रहे हैं वह महाराजा अग्रसेन की देन है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने राज्य की खुशहाली और समृद्धि के लिए जिस समाजवाद को स्थापित किया वह आज भी अनुकरणीय है। महाराजा अग्रसेन के दिखाए हुए पथ पर चलकर हम समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। वहीं कार्यक्रम में मंच का संचालन राष्ट्रीय कवि भुवनेश सिंघल ने किया। इस अवसर पर दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा, विधायक अजय महावर, जिला अध्यक्ष मोहन गोयल, पार्षद प्रमोद गुप्ता, वैश्य अग्रवाल सभा प्रधान मदन अग्रवाल, वैश्य अग्रवाल सभा महामंत्री डीडी अग्रवाल के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in