प्रमित कुमार गर्ग बने डीएमआरसी के व्यवसाय विकास निदेशक
प्रमित कुमार गर्ग बने डीएमआरसी के व्यवसाय विकास निदेशक

प्रमित कुमार गर्ग बने डीएमआरसी के व्यवसाय विकास निदेशक

नई दिल्ली, 20 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय रेलवे अभियांत्रिकी सेवा (आईआरएसई), 1992 बैच के अधिकारी प्रमित कुमार गर्ग ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के व्यवसाय विकास निदेशक का पदभार ग्रहण किया है। गर्ग दिल्ली मेट्रो में 2002 से सेवारत हैं और कार्यकारी निदेशक/परामर्श व्यवसाय जैसे महत्त्वपूर्ण पद भी संभाल चुके हैं। यह जानकारी डीएमआरसी ने रविवार को दी। गर्ग ने भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है, जबकि आईआईटी दिल्ली से उन्होंने परास्नातक (पीजी) किया। 27 वर्षों के लम्बे अनुभव में उन्होंने भारतीय रेलवे एवं दिल्ली मेट्रो के लिए कई महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं के कार्यान्यवन व निष्पादन में अहम भूमिका निभाई। नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन के कुशल निष्पादन के लिए प्रोजक्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन इंडिया द्वारा गर्ग वर्ष 2019 में ‘प्रोजेक्ट लीडर ऑफ द इयर’ की उपाधि से भी सम्मानित हुए। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in