प्रदर्शन किया तो होगी कानूनी कार्रवाई : डीसीपी ईश सिंघल
प्रदर्शन किया तो होगी कानूनी कार्रवाई : डीसीपी ईश सिंघल

प्रदर्शन किया तो होगी कानूनी कार्रवाई : डीसीपी ईश सिंघल

नई दिल्ली, 25 नवम्बर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में किसानों के कई संगठनों के प्रदर्शन करने की घोषणा को लेकर दिल्ली पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि डीडीएमए की गाइडलाइंस का पालन करते हुए किसान दिल्ली में प्रदर्शन न करें। इसके लिए उन्हें अनुमति नहीं दी गई है। इसके बावजूद अगर प्रदर्शन किया जाता है तो पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ईश सिंघल के अनुसार, कई किसान संगठनों ने 26 व 27 नवम्बर को प्रदर्शन के लिए अनुमति मांगी थी। दिल्ली में कोरोना के चलते हालात ठीक नहीं हैं। इसके चलते उन्हें प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है। उन्हें इस बात से अवगत करवा दिया गया है कि डीडीएमए की गाइडलाइंस के तहत दिल्ली में प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। उनसे अपील की गई है कि वह अपने राज्य में ही वहां के नियमों का पालन करते हुए अपना प्रदर्शन करें। प्रवक्ता का कहना है कि किसानों को दिल्ली में इक्ट्ठा होने की अनुमति नहीं है, इसके बावजूद अगर कोई प्रदर्शन के लिए इक्ट्ठा होता है, तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in