दिल्ली सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति में बैटरी चालित वाहनों को रोड टैक्स से दी छूट
दिल्ली सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति में बैटरी चालित वाहनों को रोड टैक्स से दी छूट

दिल्ली सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति में बैटरी चालित वाहनों को रोड टैक्स से दी छूट

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी की घोषणा के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स माफ करने का वादा किया था, जिसे पूरा कर दिया गया है। परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स माफ करने का आदेश जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन फीस माफी की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। इसके लिए लोगों के सुझाव मांगे गए हैं। तीन दिन में सुझाव आने के बाद उसे भी माफ कर दिया जाएगा। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को जानकारी दी कि सरकार ने अपनी नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत बैटरी चालित वाहनों को रोड टैक्स से छूट दे दी है। परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उप-राज्यपाल ने सभी बैटरी चालित इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाले कर में तत्काल प्रभाव से छूट दे दी है। गहलोत ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली को बधाई। ऐतिहासिक ईवी नीति घोषित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जो वादा किया था उसके मुताबिक दिल्ली सरकार ने बैटरी चालित वाहनों को पथकर से छूट दे दी है। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in