दिल्ली सरकार ने आरटी-पीसीआर टेस्ट के रेट कम करने के दिए निर्देश
दिल्ली सरकार ने आरटी-पीसीआर टेस्ट के रेट कम करने के दिए निर्देश

दिल्ली सरकार ने आरटी-पीसीआर टेस्ट के रेट कम करने के दिए निर्देश

नई दिल्ली, 30 सितम्बर (हि.स.)। दिल्ली सरकार ने आरटी-पीसीआर टेस्ट के रेट कम करने के निर्देश दिए हैं। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दी है। केजरीवाल ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्ट के रेट कम करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि सरकारी प्रतिष्ठानों में टेस्ट निःशुल्क किए जा रहे हैं, लेकिन इससे निजी प्रयोगशालाओं में टेस्ट कराने वालों को मदद मिलेगी। दिल्ली में अब तक 6237395 लोगों की कोरोना जांच हुई है। पिछले 24 घंटे में 64186 लोगों की जांच हुई है। दिल्ली सरकार की रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 566648 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 4906 नए मामले भी शामिल हैं। प्रदेश में 68 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9066 हो गई है। दिल्ली में 35091 अभी एक्टिव केस हैं। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in