दिल्ली सरकार आरटी-पीसीआर टेस्टिंग पर दे ध्यान : गुप्ता
दिल्ली सरकार आरटी-पीसीआर टेस्टिंग पर दे ध्यान : गुप्ता

दिल्ली सरकार आरटी-पीसीआर टेस्टिंग पर दे ध्यान : गुप्ता

नई दिल्ली, 17 सितंबर (हि.स.)। राजधानी दिल्ल्ली में कोरोना के केस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं। बुधवार को अब तक सबसे अधिक 4473 नए संक्रमित केस मिलने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि मौजूदा दिल्ली के हालात को देखते हुए आरटी-पीसीआर टेस्टिंग ज्यादा कराई जाएं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार प्रतिदिन एंटीजन और आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की संख्या को बराबर रखे तभी वास्तविकता के करीब पहुंचा जा सकेगा। गुप्ता ने बताया कि पिछले सात दिनों में दिल्ली में हुई टेस्टिंग पर नजर डालें तो केजरीवाल सरकार सिर्फ एंटीजन टेस्टिंग पर ज्यादा ध्यान दे रही है, जो कि सही नहीं है। 10 से 16 सितंबर तक 3,37,659 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए, लेकिन इस दौरान आरटी-पीसीआर के केवल 68,136 टेस्ट हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थिति फिर गंभीर हो रही है। ऐसे में केजरीवाल सरकार को इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in