दिल्ली में बेहतर इलाज है इसलिए लोग यहां पर आएंगे : तिवारी
दिल्ली में बेहतर इलाज है इसलिए लोग यहां पर आएंगे : तिवारी

दिल्ली में बेहतर इलाज है इसलिए लोग यहां पर आएंगे : तिवारी

नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। कोविड-19 के राजधानी दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड की दिल्ली सरकार के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन की तरफ से व्यक्त की गई आशंका पर सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसा है। तिवारी ने सोवार को कहा कि जिस तरह से दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जैन बयान दे रहे हैं उससे साफ दिखाता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। दिल्ली देश की राजधानी है और यहां पर बेहतर इजाल की सुविधा उपलब्ध है, इसलिए देश के अन्य राज्य से लोग यहां पर इलाज के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि इतनी छोटी-छोटी बातें करके दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और दिल्ली सरकार अपनी असफलता छिपाने की कोशिश कर रही है। तिवारी ने कहा कि दिल्ली में कोरोना जब अपने चरम पर था और बेड की कमी के चलते लोगों ने अपनी जाने गवाईं यह भी दृश्य दिल्ली ने देखा है। राज्य के मुखिया अरविंद केजरीवाल उन परिस्थितियों में अपने घर से बाहर तक नहीं निकले। उसके बाद केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने जिम्मेदारी अपने हाथों में ली, तब जाकर स्थिति में सुधार हो पाए। तिवारी ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने में केजरीवाल सरकार की पोल अब जनता के सामने आ चुकी है। इसलिए यह लोग ऐसे-ऐसे बाते करके डर का माहौल बनाने में लगे हुए हैं। कोरोना से संक्रमित मौत के अलग-अलग आंकड़ों पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को प्रदेशवासियों की जान की परवाह नहीं बल्कि कोरोना के मौतों के आंकड़ों की है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद ने कहा जिस सरकार को केवल आंकड़े ही दिखाई दे रहें हो। वह जनता के प्रति कितनी वफादार है, यह बताने की जरूरत नहीं। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in