दिल्ली में जिम खोलने की मांग को लेकर भारतीय जिम वेलफेयर फेडरेशन ने किया प्रदर्शन
दिल्ली में जिम खोलने की मांग को लेकर भारतीय जिम वेलफेयर फेडरेशन ने किया प्रदर्शन

दिल्ली में जिम खोलने की मांग को लेकर भारतीय जिम वेलफेयर फेडरेशन ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली में जिम खोलने को लेकर भारतीय जिम वेलफेयर फेडरेशन के सदस्यों ने दिल्ली सरकार और उप-राज्यपाल अनिल बैजल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण जिम बंद होने से जिम मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। मार्च से ही जिम बंद होने के कारण जिम चालने वालों के लिए अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिम मालिकों को आशा थी कि अनलॉक-3 में जिम खोलने की अनुमति दे दी जाएगी, लेकिन अनुमति न मिलने से जिम मालिक परेशान हैं। अब अनलॉक-4 में जिम खोलने की अनुमति देने की मांग की जा रही है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले पहले से कुछ कंट्रोल में आते दिख रहे थे, लेकिन बीते 3-4 दिन से दिल्ली में मिलने वाले संक्रमण के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते 4 दिनों में देखें तो 24 अगस्त को दिल्ली में 1061 केस सामने आए, 25 अगस्त को 1544 केस सामने आए, 26 अगस्त को 1693 केस सामने आए और 27 अगस्त को दिल्ली में 1840 केस सामने आए। दिल्ली में गुरुवार (27 अगस्त) को कोरोना के 1840 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 22 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 1 लाख 67 हजार 604 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 13,208 है। वहीं 1,50,027 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 4,369 लोगों की जान जा चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in