दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में 17 लोग हुए कोरोना के शिकार
दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में 17 लोग हुए कोरोना के शिकार

दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में 17 लोग हुए कोरोना के शिकार

नई दिल्ली, 15 सितम्बर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में जबसे कोविड-19 की जांचों में तेजी लाई गई है, तब से संक्रमितों की संख्या में इजाफा भी देखनों को मिल रहा है। कोरोना के संक्रमण से अब 14 पंडित पंत मार्ग स्थित दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय भी छूता नहीं रहा है, कोरोना ने वहां पर भी अपनी दस्तक दे दी है। मंलगवार को दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में 17 लोग कोरोन वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पाए गए सभी कोरोना संक्रमित लोगों को इलाज के लिए कोविड सेंटर भेज दिया गया है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अशोक गोयल ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि कार्यालय कार्यरत एक चौकीदार को पांच दिन पहले बुखार आया था,जोकि कार्यालय के पीछे बने घर में रहता था। 14 सितंबर को उसका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके आधार पर मंगलवार यानी आज पार्टी कार्यालय में 44 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। 44 लोगों के कोरोना टेस्ट में 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि इन सभी 17 लोगों को इलाज के लिए कोविड सेंटर भेज दिया गया है। वहीं बुधवार को पूरे कार्यालय को सैनिटाइज किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in