दिल्ली भाजपा ने की एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था, लोग देख सकेंगे लाइव प्रसारण
दिल्ली भाजपा ने की एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था, लोग देख सकेंगे लाइव प्रसारण

दिल्ली भाजपा ने की एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था, लोग देख सकेंगे लाइव प्रसारण

नई दिल्ली, 04 अगस्त (हि.स.)। अयोध्या में पांंच अगस्त को श्री राम मंदिर भूमि पूजन समारोह से दिल्ली के लोगों को जोड़ने के लिए प्रदेश भाजपा ने 70 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन लगाई है। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोग श्री राम मंदिर भूमि पूजन का समारोह का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। दिल्ली भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक राजेश भाटिया ने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद यह अवसर आया है जिसे लेकर लोगों में भारी उत्साह है। कोरोना संकट के कारण आम लोग इस ऐतिहासिक अवसर पर अयोध्या नहीं जा सकेंगे इसलिए दिल्ली के लोगों के लिए भाजपा ने एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की है। भाटिया ने बताया कि नेता से लेकर कार्यकर्ता स्थानीय लोगों के साथ मिलकर श्री राम मंदिर भूमि पूजन के गौरवशाली पल का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर देखेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता पंचकुइयां रोड के वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में लगे एलईडी टीवी स्क्रीन पर श्री राम मंदिर भूमि पूजन का सीधा प्रसारण देखेंगे। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी हरी नगर वार्ड, दिल्ली भाजपा पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी अपने निवास 24, मदर टेरेसा, सांसद मीनाक्षी लेखी प्राचीन काली मंदिर (कोटला मुबारकपुर), सांसद रमेश बिधूड़ी तुगलकाबाद गांव, सांसद प्रवेश साहिब सिंह अपने निवास 20, विंडसर पैलेस, सांसद हंसराज हंस शाहबाद डेयरी, सांसद गौतम गंभीर विवेक विहार के राम मंदिर, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन लोधी रोड के सीजीओ कॉपलेक्स, विधायक व दिल्ली भाजपा पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता रोहिणी के संपूर्ण सेंटर स्थित लगे एलईडी स्क्रीन से श्री राम मंदिर भूमि पूजन समारोह का सीधा प्रसारण स्थानीय लोगों के साथ देखेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in