दिल्ली : जिम एसोसिएशन्स के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात
दिल्ली : जिम एसोसिएशन्स के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात

दिल्ली : जिम एसोसिएशन्स के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात

नई दिल्ली, 18 सितंबर (हि. स.)। दिल्ली के जिम एसोसिएशन्स के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। एसोसिएशन्स के सदस्यों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलकर दिल्ली में जिम खोलने के लिए उनका धन्यवाद किया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सभी जिम संचालकों और व्यायाम करने वाले लोगों से मेरी अपील है कि जिम सेंटर्स पर सुरक्षा नियमों का पालन जरूर करें। हमें कोरोना संक्रमण को फैलने से भी रोकना है और स्वस्थ भी रहना है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के कारण पांच महीने तक बंद रहे जिम 14 सितम्बर (सोमवार) को खुल चुके हैं। जिम संक्रामक रोग को फैलने से रोकने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, सीमित संख्या में लोगों को प्रवेश देने और उपकरणों को बार-बार साफ करने जैसे उपाय कर रहे हैं। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपने आदेश में कहा कि निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर सभी जगह जिम और योग संस्थानों को तत्काल प्रभाव से खोलने की इजाजत होगी। उधर, दिल्ली सरकार की गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 234701 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 4432 नए मामले भी शामिल हैं। प्रदेश में 38 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4877 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3587 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 198103 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। दिल्ली में 31721 अभी एक्टिव केस हैं। अब तक 2369592 लोगों की कोरोना जांच हुई है। पिछले 24 घण्टे में 60014 लोगों की जांच हुई है। अबतक 1670 जोखिम क्षेत्र बनाए गए हैं और 18038 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in