दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाली रोहतक रोड का होगा जीर्णोद्धार, केजरीवाल ने किया शुभारम्भ
दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाली रोहतक रोड का होगा जीर्णोद्धार, केजरीवाल ने किया शुभारम्भ

दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाली रोहतक रोड का होगा जीर्णोद्धार, केजरीवाल ने किया शुभारम्भ

नई दिल्ली, 06 नवम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाली रोहतक रोड के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। जखीरा गोलचक्कर से मुंडका तक करीब 13.33 किलोमीटर लंबी सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने अब तक सभी कार्य कम समय और कम पैसे में पूरा किया है, रोहतक रोड भी 6 माह से कम समय में पूरा कर देंगे। इस सड़क के दोनों तरफ रहने वाले लोगों और रोज इस सड़क से गुजरने वाले लोगों की कई वर्षों से मांग थी कि यह सड़क काफी टूट गई है और इसका पुनर्निर्माण किया जाए। यह सड़क पिछली बार 2011 में बनी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इस इलाके में रहने वाले सभी लोगों और इस रास्ते गुजरने वाले सभी लोगों को बधाई देता हूं कि अब इस सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बताया है कि इस सड़क के बनने में 6 महीने लगेंगे, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि 6 महीने से काफी कम समय में ही यह पूरा हो जाए। केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर लोगों से अपील की कि जब तक दवाई नहीं आ जाती, तब तक हम सभी को मास्क पहनने को एक आंदोलन बनाना होगा। दिल्ली में कोरोना की यह तीसरी लहर है। जिस तरह हम सबने मिलकर अब तक कोरोना की दो लहर का सामाना किया है, उसी तरह तीसरी लहर भी जल्द ही खत्म हो जाएगी। डेंगू को लेकर केजरीवाल ने कहा कि मुझे याद है कि जब 2015 में हमारी सरकार बनी थी, उस दौरान डेंगू के काफी ज्यादा केस थे, अस्पतालों के अंदर बेड़ नहीं मिल रहे थे और 2015 में डेंगू से काफी मौतें हुई थीं। हमने धीरे-धीरे करके 5 साल में डेंगू पर काबू पा लिया। पिछले साल डेंगू से एक भी मौत नहीं हुई थी और इस साल भी डेंगू से एक भी मौत नहीं हुई। हिन्दुस्थान समाचार/ प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in