दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं : सत्येंद्र जैन
दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं : सत्येंद्र जैन

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं : सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली, 23 सितम्बर (हि.स.)। दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं है, लेकिन कुछ सप्लायर को कहा गया है कि राजस्थान में पहले सप्लाई करेंगे। इस समस्या को बातचीत करके सुलझाया जा रहा है। दिल्ली में ऑक्सीन की कमी की आ रहीं खबरों के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि हमारे अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। लेकिन हमने उत्तर प्रदेश और राजस्थान को कहा कि आप पहले ऑक्सीजन की सप्लाई करें। जैन ने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन स्टॉक 6 से 7 दिन का है। हालांकि 7 दिन का स्टॉक होना ही चाहिए और कुछ अस्पतालों में 7 दिन से कम का स्टॉक है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में 15804 बेड हैं जिसमें से सिर्फ 7051 बेड भरे हैं, जो कि 50 प्रतिशत से भी कम हैं। हालांकि, हम समस्या का सामना कर रहे हैं, क्योंकि विशेष रूप से कुछ निजी अस्पतालों में आईसीयू में बेड की कमी है, क्योंकि दिल्ली से बाहर के लोग इलाज के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। जैन ने बताया कि कल दिल्ली में 3816 नए केस आए। रोज की पॉजिटिविटी दर अब 6.47 है। वहीं सात दिन की औसत पॉजिटिविटी दर अब सात प्रतिशत पर आ गई है जबकि ये पहले 8.5 प्रतिशत से नौ प्रतिशत के बीच थी। ओवरऑल पॉजिटिविटी दर जनवरी से लेकर अब तक 9.5 प्रतिशत पर आ चुकी है, पहले 12 या 13 प्रतिशत थी। जो केस अचानक से बढ़ना शुरू हुए थे वो अब कम हो गए हैं। इस बीच, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, लक्ष्मी नगर, मॉडल टाउन और पश्चिम विहार जैसे इलाकों को 'उभरते हॉटस्पॉट' के रूप में चिह्नित किया है। दिल्ली के सभी 11 जिलों की लिस्ट बनाई गई है। सरकार ने 1 से 16 सितंबर तक का डेटा तैयार किया है। रेवेन्यू विभाग ने ऐसे 33 इलाकों की लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट में “उभरते हॉटस्पॉट” के रूप में कई बड़े इलाकों के नाम शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार की मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 253075 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 3816 नए मामले भी शामिल हैं। प्रदेश में 37 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5051 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3097 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 216401 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in