तिहाड़ जेल के महानिदेशक को हुआ कोरोना

तिहाड़ जेल के महानिदेशक को हुआ कोरोना
तिहाड़ जेल के महानिदेशक को हुआ कोरोना

नई दिल्ली, 24 सितम्बर (हि.स.)। तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। लक्षण पाए जाने के बाद महानिदेशक ने अपना कोविड टेस्ट करवाया था। सोमवार को संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर अपना इलाज शुरू कर दिया है। संक्रमण के शुरू होने के बाद से अब तक 70 कैदी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 63 कैदी ठीक हो गए। वहीं दो कैदियों की मौत हो गई और नए आए पांच कैदी अभी संक्रमित ïहैं। जिनका इलाज चल रहा है। वहीं जेल में कुल 188 जेलकर्मी व अधिकारी कोरोना महामारी के चपेट में आए, जिसमें से 168 ठीक हो गए और 20 कर्मियों का इलाज चल रहा है। एक समय ऐसा आया जब जेल में एक भी कैदी संक्रमित नहीं थे। लेकिन 13 मई को बाहर से आए पांच कैदी संक्रमित हो गए। सभी को इलाज के लिए भेज दिया गया। कोरोना महामारी के दौरान तिहाड़ जेल महानिदेशक संदीप गोयल लगातार कार्यालय के काम काज को देख रहे थे। महानिदेशक के कोरोना संक्रमित होने के बारे में जेल का कोई भी अधिकारी खुले तौर पर कुछ भी कहने से बच रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in