ताहिर हुसैन की काल्स डिटेल्स सार्वजनिक किए जाने की मांग
ताहिर हुसैन की काल्स डिटेल्स सार्वजनिक किए जाने की मांग

ताहिर हुसैन की काल्स डिटेल्स सार्वजनिक किए जाने की मांग

नई दिल्ली, 27 अगस्त (हि.स)। दिल्ली दंगों के आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन की सदस्यता निरस्त किए जाने के बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने उप-राज्यपाल अनिल बैजल से मांग की है कि हुसैन की दंगों के लिए की गई तैयारी और सभी कॉल डिटेल्स जनता के लिए साझा की जाए। ताकि जनता हुसैन की हकीकत जान सके। सांसद तिवारी ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा कि ताहिर हुसैन की सदस्यता पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने खारिज कर दी है। अब उप-राज्यपाल से मेरा अनुरोध है कि इनकी दंगों के लिए की गयी तैयारी और इनकी कॉल डिटेल्स को सार्वजनिक की जाए। उल्लेखनीय है कि दिल्ली दंगों में आप के निलंबित नेता ताहिर हुसैन की संलिप्तता पाए जाने के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने बुधवार को उनकी सदस्यता निरस्त कर दी। दिल्ली भाजपा के नेताओं ने कई बार उप-राज्यपाल से ताहिर हुसैन की सदस्यता निरस्त करने की मांग की थी। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in