ड्रग्स मामले में बड़े स्टार के नाम शालिम होने पर पूरे बॉलीवुड पर खड़ा हुआ प्रश्नचिन्ह : तिवारी
ड्रग्स मामले में बड़े स्टार के नाम शालिम होने पर पूरे बॉलीवुड पर खड़ा हुआ प्रश्नचिन्ह : तिवारी

ड्रग्स मामले में बड़े स्टार के नाम शालिम होने पर पूरे बॉलीवुड पर खड़ा हुआ प्रश्नचिन्ह : तिवारी

नई दिल्ली, 24 सितंबर (हि.स.)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने के बाद कई और बॉलीवुड स्टार के नाम उजागार हुए हैं। एनसीबी ने अब ड्रग्स मामले में बॉलीवुड की सुपर स्टार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सहित सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इन अभिनेत्रियों के ड्रग्स मामले में नाम सामने आने पर अभिनेता एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन बड़े-बड़े स्टार के नाम ड्रग्स मामले में सामने आने पर पूरे बॉलीवुड पर एक प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। तिवारी ने कहा कि जिन लोगों के नाम उजागर हुए हैं, वे लोग कैमरों से छिपे नहीं बल्कि सामने आए और अपनी बात रखें। सांसद तिवारी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस तरह से बॉलीवुड में ड्रग्स मामले को लेकर नए-नए नाम उजागर हो रहे हैं, इससे हम सभी लोग अचंभित हैं। हमें पता है कि पूरा बॉलीवुड ड्रग्स की गिरफ्त में नहीं और न ही कोई और लोग ड्रग्स ले रहे हैं। बॉलीवुड कोई एक आधे लोगों का नहीं, बल्कि लाखों लोगों का है, लेकिन जिनके नाम इस ड्रग्स मामले में सामने आए हैं, उन्हें कैमरे से छिपने की बजाए सामने आकर अपनी बात रखनी चाहिए। इस मामले में एनसीबी को निष्पक्ष जांच करना चाहिए और जो लोग इस ड्रग्स रैकेट में शामिल हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने बॉलीवुड के सभी लोगों से आग्रह किया है कि यह लोग आगे आकर ‘से नो बॉलीवुड ड्रग्स’ की मुहिम की शुरुआत करें, ताकि भारत की पहचान बॉलीवुड को सुरक्षित किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in