डेंगू रोकथाम के विज्ञापन पर पैसा खर्चा करके दिल्ली सरकार क्रेडिट लेने की राजनीति कर रही : महापौर
डेंगू रोकथाम के विज्ञापन पर पैसा खर्चा करके दिल्ली सरकार क्रेडिट लेने की राजनीति कर रही : महापौर

डेंगू रोकथाम के विज्ञापन पर पैसा खर्चा करके दिल्ली सरकार क्रेडिट लेने की राजनीति कर रही : महापौर

नई दिल्ली, 06 सितम्बर (हि.स.)। पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के महापौर निर्मल जैन ने प्रदेश सरकार पर डेंगू रोकथाम के विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च करके क्रेडिट लेने का आरोप लगाया है। महापौर ने कहा कि दिल्ली सरकार समाचार पत्रों एवं अन्य मीडिया माध्यमों के द्वारा डेंगू के रोकथाम के विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च करके केवल क्रेडिट लेने की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि दिल्ली सरकार डेंगू के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए धरातल पर कोई कार्य नहीं करती है जबकि नगर निगम तमाम आर्थिक तंगी के बावजूद योजनाबद्ध रूप से इस कार्य में जुटी हुई है। महापौर जैन ने ररिवार को एक बयान में कहा कि यदि दिल्ली सरकार जनता के स्वास्थ्य को लेकर इतनी चिंतित है तो उसे चाहिए कि दिल्ली नगर निगमों को उनकी बकाया राशि मुहैया कराए, ताकि नगर निगम कारगर एवं और बेहतर रूप से अपना कार्य कर सके। जैन ने कहा कि विषम आर्थिक परिस्थितियों में भी पूर्वी निगम द्वारा सीमित संसाधनों में बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। लोगों को इन बीमारियों तथा उनके बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही डीबीसी द्वारा घर-घर जाकर मच्छरों की ब्रिडिंग रोकने संबंधी कार्य भी किए जा रहें हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मच्छरों की उत्पत्ति पर नियंत्रण हो सके इसके लिए समय-समय पर अंतर्विभागीय सहयोग के लिए बैठक कर प्रत्येक संस्थान, बिल्डिंग, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल आदि में नोडल अफसर बनाये गए हैं, जिससे जबावदेही सुनिश्चित की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in