जलभराव की समस्या से परेशान लोग

जलभराव की समस्या से परेशान लोग
जलभराव की समस्या से परेशान लोग

नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली में बीते दो-तीन दिन हुई लगातार बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण शुक्रवार को भी लोगों ने भारी परेशानियों का समाना किया। दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश का असर साफ देखने को मिला, जहां लोगों के कमर तक पानी भर गया था। ईस्ट दिल्ली के स्वामी दयानंद हॉस्पिटल में 3 दिनों से पानी ने भरा हुआ है। बारिश के पानी का आलम यह है कि अस्पताल के विभिन्न हिस्सों, प्रवेश द्वार से लेकर पार्किंग तक में पानी इस कदर भरा है कि वृद्ध लोगों को बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ रहा है। कुछ लोग एसे भी दिखे जो अपने छोटे बच्चों की समस्याओं को लेकर अस्पताल आए तो उन्हें बच्चों को पीठ पर बैठा कर डॉक्टर तक पहुंचना पड़ा। इसी प्रकार किराड़ी विधानसभा के लोगों को भी जल जमाव की समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। यहां के क्षेत्रिय जल र्बोड कार्यालय व मतदाता पहचान पत्र कार्यालय में पानी भर गया। इसके कारण लोगों को यहां होने कामों को लेकर भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि दफ्तर आने पर भी कोई काम नहीं हो रहे। इसी प्रकार नांगलोई इलाके में पानी भरने से पीरागढ़ी-नांगलोई, मुंडका-बहादुरगढ़ के बीच जाने वाला ट्रैफिक घंटों जाम में रेंगता रहा और स्वारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in