जल बोर्ड को निजी कंपनियों के हाथों में देकर नए घोटाले की तैयारी कर रहे केजरीवाल : आदेश गुप्ता
जल बोर्ड को निजी कंपनियों के हाथों में देकर नए घोटाले की तैयारी कर रहे केजरीवाल : आदेश गुप्ता

जल बोर्ड को निजी कंपनियों के हाथों में देकर नए घोटाले की तैयारी कर रहे केजरीवाल : आदेश गुप्ता

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले छह साल से दिल्ली वालों को 24 घंटे पानी देने का दावा कर रहे थे, जोकि आज तक पूरा नहीं हुआ है। अब दिल्ली सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड को 10 जोनों में बांटकर उसे निजी कंपनियों के हाथों में देने जा रही है। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली जल बोर्ड को निजी कंपनियों को हाथों में देने के साथ ही केजरीवाल सरकार नए घोटाले को अंजाम देने की तैयारी कर रही है। आदेश गुप्ता ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि केजरीवाल सरकार बिजली कंपनियों की तरह ही निजी कंपनियों के साथ साठगांठ कर दिल्ली जल बोर्ड को निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही है। इससे साफ है कि निजी कंपनियों के बहाने केजरीवाल सरकार अब अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेगी, जैसा कि बिजली कंपनियों के मामले में हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों में केजरीवाल सरकार में लोग पानी की बंदू-बंदू के लिए तरस गए। दिल्ली में ऐसी बहुत सी कॉलोनियां हैं जहां पर आज तक पानी की लाइन तक नहीं पहुंची है। इन जगह लाइन हैं तो वहां सीवर का पानी पीने के पानी में मिला हुआ आता है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार बताये कि वह दिल्ली वालों के साथ घोखा क्यों कर रही है? हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in