जब्त शराब पर अब चलेगा बुलडोजर : पुलिस कमिश्नर
जब्त शराब पर अब चलेगा बुलडोजर : पुलिस कमिश्नर

जब्त शराब पर अब चलेगा बुलडोजर : पुलिस कमिश्नर

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली के मालखानों में लंबे समय तक रखी जाने वाली शराब पर अब दिल्ली पुलिस बुलडोजर चलाने वाली है। दरअसल तस्करों से मिलने वाली शराब को अब पुलिस लंबे समय तक मालखाने में नहीं रखेगी। कोर्ट की अनुमति व एक्साइज विभाग की मदद से इसे नष्ट करने का काम किया जाएगा। इस बाबत पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर सभी जिला डीसीपी को इसका पालन करने के लिए कहा है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इस समस्या के समाधान के लिए बेहद ही खास तरीका निकाला है। उन्होंने आदेश दिया है कि आरोपपत्र दाखिल होने के बाद कोर्ट से अनुमति लेकर शराब की खेप को नष्ट कर दिया जाए। इसके लिए एक्साइज की मदद ली जाए। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद जिले के सभी थानों के मालखाने में रखी शराब को किसी खाली स्थान पर रखकर उस पर बुलडोजर चलवाया जाए। कमिश्नर के आदेश पर पहली बार दक्षिण जिला पुलिस की तरफ से ऐसी कार्रवाई की गई थी। वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अवैध शराब की तस्करी कर रहे लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस द्वारा शराब भी जब्त की जाती है। इसे लेकर एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाता है। कुछ समय पहले तक मामला कोर्ट में चलने तक पुलिस जब्त की गई शराब को अपने मालखाने में रखती थी। कई बार यहां पर शराब की बोतलें फूट जाती थी। वहीं कई बार मालखाने से शराब की बोतल गायब होने के मामले भी सामने आए। ऐसे में कोर्ट से फैसला होने तक शराब को सुरक्षित रखना आसान नहीं होता था। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर ने यह खास निर्णय लिया है। वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो इस फैसले से आने वाले समय में दोहरा फायदा देखने को मिलेगा। एक तरफ जहां इससे शराब तस्करी में कमी देखने को मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ आरोपियों को सजा दिलवाने में भी मदद मिलेगी। अधिकारी ने बताया कि जांच अधिकारी पहले शराब की बड़ी खेप को पकड़ने से पहले सोचते थे क्योंकि उसे कई वर्षों तक संभालकर रखना आसान नहीं होता था। इसके अलावा समय-समय पर उसे टेम्पो में भरकर कोर्ट भी ले जाना पड़ता था। ऐसे जांच अधिकारियों को इस निर्णय से बड़ी राहत मिलेगी। मालखाने से सामान को भी हटाया जायेगा शराब को नष्ट करने के साथ ही माल खाने में रखे अन्य सामान को भी जल्द से जल्द हटाने के निर्देश पुलिस कमिश्नर द्वारा दिए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि थाने के माल खाने में रखे सामान को कोर्ट की अनुमति लेकर उसके असली मालिक को लौटा दिया जाए। कई वर्षों तक थाने के मालखाने में पड़े रहने की वजह से सामान खराब हो जाता है। वहीं कई बार इसकी वजह से सामान के मालिक को नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए अधिक से अधिक मात्रा में इन सामान को लौटाने को लेकर काम किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in